< Back
Lead Story
महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात कर बोलीं कंगना - मेरे साथ जो सलूक हुआ, मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा
Lead Story

महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात कर बोलीं कंगना - मेरे साथ जो सलूक हुआ, मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा

Swadesh Digital
|
13 Sept 2020 6:05 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवसेना से जारी तकरार के बीच में रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कंगना ने पिछले दिनों उनके दफ्तर पर चले बीएमसी के बुल्डोजर से लेकर ताजा घटनाक्रम के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी। कंगना रनौत और राज्यपाल के बीच में यह मुलाकात तकरीबन पौने घंटे तक चली।

मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा ताकि युवा लड़कियों सहित सभी नागरिकों का विश्वास सिस्टम में बना रहेगा। मैं सौभाग्यशाली हूं कि राज्यपाल ने एक बेटी की तरह मेरी बात सुनी।'

बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कंगना रनौत के साथ उनकी बहन रंगोल चंदेल भी थीं। वहीं, इससे पहले रविवार की सुबह ऐक्ट्रेस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं से अपने घर पर मुलाकात की थी।

इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि हमने किसी से नहीं कहा कि बाहर जाइए। आप महाराष्ट्र, मुंबई में आकर काम करिए और इसे अपना मान लीजिए। लाखों प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में बाहर चले गए और फिर से वापस आ रहे हैं। उन्हें शहर और राज्य के बारे में इज्जत है, तभी वापस आ रहे हैं। राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में किसी को लगता है कि यदि तमाशा ही करना है तो वह करता रहेगा। हम उनके पीछे क्यों भागें।'

एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच में तनातनी की शुरुआत तब हुई थी, जब एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस और मुंबई को लेकर मोर्चा खोल दिया था। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में 99 फीसदी एक्टर-एक्ट्रेस ड्रग्स लेते हैं और मुंबई पुलिस सुशांत मामले की जांच सही से नहीं कर रही है। इसके बाद, कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। शिवसेना संजय राउत और कंगना रनौत के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बीएमसी ने कंगना के दफ्तर को लेकर नोटिस थमा दिया। इसके 24 घंटे के भीतर ही बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के एक हिस्से को तोड़ भी दिया।



Similar Posts