< Back
Lead Story
Kallakurichi Hooch Tragedy

Kallakurichi Hooch Tragedy : नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 53 लोगों की मौत

Lead Story

Kallakurichi Hooch Tragedy : नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 53 लोगों की मौत, 7 गिरफ्तार

Gurjeet Kaur
|
22 Jun 2024 10:51 AM IST

तमिलनाडु विधानसभा परिसर में Kallakurichi Hooch Tragedy पर AIADMK विधायकों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।

Kallakurichi Hooch Tragedy : तमिलनाडु। कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से अब तक 53 लोग जान गंवा चुके हैं। जिला कलेक्टर की ओर से यह जानकारी दी गई है। मेडिकल कॉलेज में 193 लोगों को भर्ती किया गया था इनमें से 140 अभी सुरक्षित हैं। अवैध शराब से जुड़े मामले में तमिलनाडु पुलिस ने अब गटक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच तमिलनाडु पुलिस की सीआईडी सेल कर रही है। तमिलनाडु सरकार ने पूरे मामले में जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन भी किया है।

इधर तमिलनाडु विधानसभा परिसर में कल्लाकुरिची हूच ट्रेजेडी पर AIADMK विधायकों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। AIADMK ने प्रश्नकाल के दौरान कल्लाकुरिची हूच ट्रेजेडी पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ने अनुरोध ठुकरा दिया और कहा कि, वह शून्यकाल के दौरान समय देंगे। इसके विरोध में AIADMK ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।

AIADMK महासचिव और तमिलनाडु विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने कहा, "स्पीकर एम. अप्पावु ने कल्लकुरिची शराब कांड पर बोलने के लिए समय देने से इनकार कर दिया। सरकार बहुत सुस्त है। हमारे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार 55 लोग मारे गए हैं और 183 लोग शराब प्रभावित हैं।"

एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने आगे कहा, "मंत्री कहते हैं कि लोग इसलिए मर गए क्योंकि वे इलाज के लिए देरी से आए थे लेकिन इसका कारण क्या है? सरकार ही इसका कारण है। पहले दिन जिला कलेक्टर ने कल्लाकुरिची में अवैध शराब की बात से इनकार किया था।"

बता दें कि, 21 जून तक 50 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। तमिलनाडु में कई लोगों का मानना है कि, अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। शराब में मेथेनॉल की मात्रा अधिक थी यही लोगों की मौत का कारण है। तमिलनाडु में एमके स्टालिन सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।

Similar Posts