< Back
Lead Story
Kallakurichi Hooch Tragedy

Kallakurichi Hooch Tragedy

Lead Story

Kallakurichi Hooch Tragedy : रोज बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 57 लोगों ने गंवाई जान

Gurjeet Kaur
|
24 Jun 2024 8:08 AM IST

Kallakurichi Hooch Tragedy : भाजपा समेत AIADMK हूच ट्रेजेडी में सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।

Kallakurichi Hooch Tragedy : तमिलनाडु। कल्लाकुरुचि में अवैध शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। पिछले दिनों 53 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। जिला कलेक्टर ने 57 लोगों की मौत की पुष्टि की है। अस्पताल में 190 लोगों को भर्ती किया गया था। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की थी। भाजपा समेत AIADMK हूच ट्रेजेडी में सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।

इस मामले में भाजपा नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि, 'तमिलनाडु के करुणापुरम गांव जो कि अनुसूचित जाति के लोगों की बहुलता वाला गांव है वहां जहरीली शराब पीने से 56 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई की हालत गंभीर है। कांग्रेस पार्टी और उनके इंडी गठबंधन के नेता इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?

तमिलनाडु में हूच ट्रेजेडी की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है। इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर पेश की जाएगी। वहीं कल्लाकुरुचि में हुई इस घटना के बाद भाजपा अलग - अलग इलाकों में शराब के ठेकों को बंद कराने के लिए आंदोलन कर रही है। इस मामले में तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी। इस समय तमिलनाडु पुलिस ही मामले की जांच कर रही है। अब तक सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

कल्लाकुरिची पर डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, "वे (विपक्ष) इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। वे विक्रवंदी (तमिलनाडु विधानसभा क्षेत्र) उपचुनाव में लाभ लेना चाहते हैं, इसलिए वे इस तरह चिल्ला रहे हैं। सरकार कई कदम उठा रही है। सीएम ने विधानसभा में एक बयान दिया था। जांच के लिए एक आयोग नियुक्त किया है, लेकिन दूसरी पार्टी इस स्थिति का फायदा उठाना चाहती है। वे इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं।

Similar Posts