< Back
Lead Story
Kalki 2898 AD: कल्कि ने कमाई में जवान को पछाड़ा, बनी 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म
Lead Story

Kalki 2898 AD: कल्कि ने कमाई में जवान को पछाड़ा, बनी 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म

Deepika Pal
|
1 July 2024 7:49 PM IST

फिल्म कल्कि ने चार दिन में 555 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।

Kalki 2898 AD Highest Opening: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ ने धमाकेदार ओपनिंग की है जहां पर कमाई के मामले में साउथ की फिल्म हनु मान को पछाड़ दिया है। फिल्म कल्कि ने चार दिन में 555 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। इसके अलावा देशभर में इस फिल्म ने 309 करोड़ रुपए के करीब कमाई की है। हिंदी में फिल्म ने 100 करोड़ क्लब का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म हनु मान का तोड़ा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

कल्कि फिल्म को लेकर दुनिया भर के आंकड़ों के अनुसार कलेक्शन की मानें तो 'कल्कि' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। जिसने बस 4 दिनों में ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है। इसके अलावा फिल्म ने साउथ की ही फिल्म 'हनु मान' का रिकॉर्ड तोड़ा है जो 350 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा फिल्म ने हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म जवान का भी रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।




कल्कि का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पहले दिन- 191.5 करोड़

दूसरे दिन- 107 करोड़

तीसरे दिन- 116.5 करोड़

चौथे दिन- 140 करोड़

कुल- 555 करोड़

बता दें कि, फिल्म को नॉर्थ अमेरिका में फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म और कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म का खिताब मिल चुका है । इसके अलावा फिल्म ने अपने बजट के करीब कमाई कर ली है।

Similar Posts