< Back
Lead Story
जेपी नड्डा ने कहा - J&K में नए डोमिसाइल नियमों से शरणार्थियों और कश्मीरी पंडितों को मिलेगा लंबित अधिकार
Lead Story

जेपी नड्डा ने कहा - J&K में नए डोमिसाइल नियमों से शरणार्थियों और कश्मीरी पंडितों को मिलेगा लंबित अधिकार

Swadesh Digital
|
19 May 2020 1:09 PM IST

दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के नए डोमिसाइल नियमों की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे सभी शरणार्थियों और केंद्र शासित प्रदेश से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडितों को उनका लंबित अधिकार मिलेगा।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी नए डोमिसाइल नियमों से वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी, वाल्मीकि समाज के लोगों, समुदाय से बाहर शादी करने वाली महिलाओं और गैर पंजीकृत प्रवासी कश्मीरियों और विस्थापित लोगों को जल्द ही निवास प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर गैजेट में शामिल किए गए नए डोमिसाइल नियम स्वागतयोग्य है। यह सभी शरणार्थियों को उनका लंबे समय से लंबित अधिकार देगा। वेस्ट पाक रिफ्यूजी, भारत के दूसरे हिस्सों से जाकर दशकों से रह रहे एससी वर्कर्स और जम्मू-कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडितों के बच्चे डोमिसाइल के लिए दावा कर सकते हैं। सभी के लिए समानता और गरिमा।''

Similar Posts