< Back
Lead Story
OTT यूजर्स के लिए खुशखबरी,Airtel और Jio ले आया है बेहद सस्ता प्लान, 500 रुपए से कम में मिलेगा फायदा
Lead Story

Recharge Plan: OTT यूजर्स के लिए खुशखबरी,Airtel और Jio ले आया है बेहद सस्ता प्लान, 500 रुपए से कम में मिलेगा फायदा

Deepika Pal
|
28 Dec 2024 9:09 PM IST

हाल ही में जियो और एयरटेल ने ₹500 से भी कम में ऐसे प्लान लाए है जो कई सारे फीचर्स और OTT की सुविधाएं आपको इस सस्ते प्लान में देंगे।

OTT Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नए - नए प्लान लेकर आता है। जिसमें कॉलिंग डाटा के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन का भी फायदा देता है। हाल ही में जियो और एयरटेल ने ₹500 से भी कम में ऐसे प्लान लाए है जो कई सारे फीचर्स और OTT की सुविधाएं आपको इस सस्ते प्लान में देंगे।

कैसा है जियो का 448 रुपये का प्लान

यहां पर रिलायंस जियो के इस प्लान की बात की जाए तो , 448 रुपए का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी, 2GB हाई स्पीड डेटा प्रतिदिन देता हैं। एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी मिलेगा. प्लान में रोजाना के 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग भी पहले की तरह मिलेगी।

इसके अलावा खास फायदा यह है कि, इस प्लान के साथ जियो सिनेमा प्रीमियम, सोनी लिव, जी5, लायनगेट, डिस्कवरी प्लस, सन नेक्स्ट, Kanchha Lannka, प्लेनेट मराठी, चौपाल, फैनकोड और JioTV ऐप के जरिये Hoichoi आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

अब जान लीजिए एयरटेल का 449 का प्लान

आपको बताते चलें कि, जियो के प्लान के अलावा आपको एयरटेल भी 500 रुपए से कम में एक प्लान दे रहा है इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है. यानी 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलेगा. जियो की तरह एयरटेल भी इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही है।

प्लान के अन्य बेनेफिट में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री रहेगी। इसमें भी ओटीटी यूजर्स के लिए सोनी लिव, चौपाल और सन नेक्स्ट समेत 22 OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेट देखा जा सकता है. यह सब्सक्रिप्शन 28 दिनों तक वैलिड होगा। हैलोट्यून भी एक महीने के लिए मिल रही है।

Similar Posts