< Back
Lead Story
नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने से नाराज विधायकों ने छोड़ी जदयू, भाजपा में शामिल
Lead Story

नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने से नाराज विधायकों ने छोड़ी जदयू, भाजपा में शामिल

स्वदेश डेस्क
|
3 Sept 2022 12:17 PM IST

इंफाल। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले जदयू के पांच विधायक पार्टी बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ महागठबंधन के साथ जाने के कदम से नाराज है। वह इसी नाराजगी के चलते आज जदयू छोड़ भाजपा भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस संबंध में पांचों विधायकों ने मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र भेजा है।

पत्र में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों के अनुसार जदयू के बदले उन्हें भाजपा विधायक के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया है। जदयू छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में थांगमेइबेंद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक खुम्पसम जय किशन, टिपाईमुख निर्वाचन क्षेत्र से ग्रुशांगलू के सनाटे, जिरीबाम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक असाबउद्दीन, वांगखेई निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थंगजाम अरुण कुमार और चुराचांदपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक एलएम खाउटे शामिल हैं।

Similar Posts