< Back
Lead Story
जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया, कहा - किसानों व नौजवानों के मुद्दे
Lead Story

जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया, कहा - किसानों व नौजवानों के मुद्दे

स्वदेश डेस्क
|
30 May 2022 12:44 PM IST

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत चौधरी ने सोमवार को लखनऊ पहुंचकर विधानभवन में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने सपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि जो विकास के मुद्दे हैं, किसानों व नौजवानों के मुद्दे हैं, उन्हें हम राज्यसभा में उठायेंगे। किसानों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे। जयंत चौधरी ने सपा और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। सपा ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है इसके लिए मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं।

अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी आज नामांकन किये हैं। हमें खुशी है जयंत सपा और रालोद के प्रत्याशी हैं। गौरतलब हो उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 भी सपा और रालोद दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थीं।

Similar Posts