< Back
Lead Story
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने झटके 4 विकेट
Lead Story

Jaspreet Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने झटके 4 विकेट

Deepika Pal
|
22 Nov 2024 8:48 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नया रिकॉर्ड बनाया है जहां पर 4 विकेट बुमराह के नाम पर रहे।

Jasprit Bumrah Record: आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने झटका दिया है तो वहीं पर भारत ने भी कंगारुओं को धूल चटाने में कसर नहीं छोड़ी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नया रिकॉर्ड बनाया है जहां पर 4 विकेट बुमराह के नाम पर रहे। ऐसा कारनामा करने वाले बुमराह दुनिया के दूसरे गेंदबाज रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम के इन खिलाड़ियों को बनाया शिकार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, नाथन मैकस्वीनी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को वापस पैवेलियन भेज दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी खराब रही है जहां पर खत्म होने तक 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए। बता दें कि, पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 150 रनों पर ढेर हो गई।

दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने बुमराह

आपको बताते चलें कि, इन विकेट के साथ बुमराह ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो इससे पहले सिर्फ एक गेंदबाज ने बनाया, यानी अब बुमराह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए। बताते चलें कि, आज 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है।

Similar Posts