< Back
Lead Story

Lead Story
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी खेमे के नेताओं ने दिया इस्तीफा
|17 Nov 2021 3:21 PM IST
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर राजनीती में आज एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ है। जिससे कांग्रेस को राज्य में बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के खेमे से जुड़े करीबी नेताओं ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफे में प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर पर बात ना सुनंने और अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इस्तीफा देने वालों में चार पूर्व मंत्री और तीन विधायक भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, जीएम सरूरी, विकार रसूल वानी, जुगल किशोर शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, नरेश गुप्ता, गुलाम नबी मोंगा, सुभाष गुप्ता, अमीन भट और अनवर भट नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया है।