< Back
Lead Story
Crime: एक तरफ़ा आशिकी बनी मौत का पैगाम, प्रेमी ने लगा दी प्रमिका को आग, खुद को भी जलाया
BHOPAL
Lead Story

Crime: एक तरफ़ा आशिकी बनी मौत का पैगाम, प्रेमी ने लगा दी प्रमिका को आग, खुद को भी जलाया

Anurag Dubey
|
31 July 2024 2:26 PM IST

घटना जबलपुर के मस्ताना चौक की है। युवती की इसी चौक में फूल की दुकान है। फिर एक बार आख़िरी कोशिश करने के लिए नरेन्द्र वहां पहुंचा और युवती पर शादी का दबाव बनाने लगा।

जबलपुर। एक तरफ़ा आशिकी, प्रेम, शब्द को दुनिया के शब्दकोश में सबसे खतरनाक अक्षरों में अंकित किया गया है। इसमें आदमी या तो सब कुछ भूल भुला कर सही रास्ते की तरफ़ आगे बढ़ जाता है या फिर उसको उसके सिवा कुछ नहीं सूझता, चाहे उसका प्रेम दुनिया के किसी भी कोने में हो, वो उसे पाने की हद कोशिश करता है, उसके लिए दूरी कोई मायने नहीं रखती। वो भोपाल- शिवपुरी एक कर देता है।

आशिकी बनी मौत का पैगाम

मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, जहां एक तरफ़ा आशिकी मौत का पैगाम बन गई। 40 वर्षीय नरेन्द्र पंजाबी नाम का युवक एक शादीशुदा युवती के साथ प्रेम में आ गए। बात नहीं मानने पर नरेन्द्र पंजाबी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका (Married Girlfriend) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

मिर्जा गालिब का एक बहुत पुराना शेर है, कि इश्क़ ने गालिब निक्कमा बना दिया वरना हम भी आदमी थे काम के। अब क्या था नरेन्द्र पंजाबी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया इसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को रांझी सिविल अस्पताल (Ranjhi Civil Hospital) ले जाया गया। यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।

जानकारी के मुताबिक घटना, जबलपुर के मस्ताना चौक की है। युवती की इसी चौक में फूल की दुकान है। फिर एक बार आख़िरी कोशिश करने के लिए नरेन्द्र वहां पहुंचा और युवती पर शादी का दबाव बनाने लगा, युवती ने जब शादी से मना किया, तो नाराज होकर नरेन्द्र ने पहले अपने ऊपर और फिर युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। युवती के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेन्द्र कई बार दुकान में आकर हंगामा कर चुका है। डॉक्टरों ने जानकारी देकर कहा कि युवती 40 प्रतिशत तक जल गई है नरेन्द्र करीब 25 प्रतिशत जला है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और इलाज के लिए रांझी अस्पताल ले गए।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक हर रोज दुकान पर आकर युवती को परेशान करता था। युवती के परिजनों ने कई पुलिस से इस बात की शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी वजह से यह घटना हुई। अब पुलिस की नींद खुली है तो मामला दर्ज किया है। युवती के बारे में जानकारी देकर परिजनों ने बताया कि युवती का करीब 10 साल पहले घमापुर में विवाह हुआ था। किसी कारणवश वह पति से अलग हो गई थी, पिता की पान की दुकान है और कुछ दिनों से अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी।

Similar Posts