< Back
Lead Story

Suicide Case
Lead Story
Jabalpur Suicide Case : रेल कर्मी, पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदा
|5 Jun 2024 10:53 AM IST
Jabalpur Suicide Case : घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंचे हैं।
Jabalpur Suicide Case : जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर में एक रेल कर्मी अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंचे हैं। सुसाइड की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय नरेंद्र चढ़ार के रूप में हुई है। नरेंद्र, रेलवे में ग्रुप - डी कर्मचारी था। उसकी पत्नी का नाम रीना चढ़ार (26) है। नरेंद्र और उसकी पत्नी के साथ उसकी दो बेटियों की भी मौत हो गई है। एक बेटी जिसका नाम सावनी था वो 6 साल की थी वहीं दूसरी बेटे मानवी मात्र 3 महीने की थी। पूरे परिवार ने ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली।
चारों शव क्षत - विक्षत हालत में बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।