< Back
Lead Story
बम धमकियों को लेकर फर्जी कॉल्स पर अलर्ट हुआ आईटी मंत्रालय, जारी की एडवाइजरी
Lead Story

IT Ministry Advisory: बम धमकियों को लेकर फर्जी कॉल्स पर अलर्ट हुआ आईटी मंत्रालय, जारी की एडवाइजरी

Deepika Pal
|
26 Oct 2024 10:46 PM IST

हाल ही आईटी मंत्रालय ने इस पर अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार अब एडवाइजरी जारी की गई है इसके अनुसार मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मदद मांगी गई है।

Bomb Threats IT Advisory : फ्लाइट में लगातार बम की धमकियां मिलने और फर्जी कॉल्स का सिलसिला जा रही है वहीं हाल ही आईटी मंत्रालय ने इस पर अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार अब एडवाइजरी जारी की गई है इसके अनुसार मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मदद मांगी गई है।

सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म्स को करना होगा काम

आपको बताते चलें कि, फर्जी कॉल्स के मामले को लेकर आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया से अनुरोध किया है।मंत्रालय ने इस मुद्दे को सुलझाने में मदद के लिए एक्स, मेटा और अन्य प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है। साथ ही कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की तरफ से 'उचित परिश्रम' अनुपालन में विफलता के मामले में परिणामी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।

मंत्रालय ने की खास पहल

यहां पर मंत्रालय एडवाइजरी जारी करने के साथ ही एक नई पहल की शुरुआत की है जिसके अनुसार सभी राज्यों राज्यों में अब साइबर कमांडो की विशेष शाखा' बनेगी। इसके लिए यह परामर्श गृह मंत्रालय ने जारी किया था। दरअसल इस पहल को शुरू करने के पीछे पिछले सप्ताह भारतीय एयरलाइनों को लक्षित करने वाले 100 से अधिक फर्जी बम धमकियों के जवाब में की गई है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई और एयरलाइनों को वित्तीय नुकसान हुआ। इसे देखते हुए इस पहल की शुरुआत की गई हैं।

Similar Posts