< Back
Lead Story
Israel Hamas War : समझौते के लिए तैयार हमास लेकिन इजराइल को पूरी करने होगी ये शर्त

Israel Hamas War

Lead Story

Israel Hamas War : समझौते के लिए तैयार हमास लेकिन इजराइल को पूरी करने होगी ये शर्त

Gurjeet Kaur
|
31 May 2024 2:27 PM IST

Israel Hamas War : हमास ने कहा कि, वह चल रहे आक्रमण के दौरान और अधिक वार्ता में भाग नहीं लेगा।

Israel Hamas War : हमास के तेवर इजराइल के सामने कम होते नजर आ रहे हैं। हमास ने कहा है कि, वो इजराइल के साथ पूर्ण समझौते के लिए तैयार है लेकिन उनकी एक शर्त है। अगर इजराइल युद्ध रोक दे तो हमास समझौते के लिए वार्ता कर सकेगा। पिछले कई महीनों से जारी इस जंग में कई लोगों की जान चली गई है। इजराइल ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि, यह युद्ध आगे और जारी रह सकता है।

हमास ने कहा कि, वह चल रहे आक्रमण के दौरान और अधिक वार्ता में भाग नहीं लेगा, लेकिन यदि इजरायल युद्ध रोक देता है तो वह बंधकों और कैदियों की अदला-बदली सहित "पूर्ण समझौते" के लिए तैयार है। इजरायल और गाजा युद्ध में इस्लामवादी आंदोलन के बीच युद्ध विराम की व्यवस्था करने के लिए मिस्र और कतर सहित अन्य देशों द्वारा मध्यस्थता की गई वार्ता बार-बार रुकी है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे को दोषी ठहराते आए हैं।

हमास का बयान ऐसे समय आया है जब इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) द्वारा हमलों को रोकने के आदेश के बावजूद राफा पर आक्रमण जारी रखा है। हमास के बयान में कहा कि, यदि कब्जा करने वाला देश गाजा में हमारे लोगों के खिलाफ अपना युद्ध और आक्रमण बंद कर देता है, तो हम एक पूर्ण समझौते पर पहुंचने के लिए तैयार हैं। इजराइल ने हमास के पिछले प्रस्तावों को अपर्याप्त बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा है कि वह विनाश पर तुले समूह को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प है। उसका कहना है कि राफा में उसका अभियान बंधकों को बचाने और हमास लड़ाकों को जड़ से उखाड़ने पर केंद्रित है।

Similar Posts