< Back
Lead Story
इस्लामिक संगठन IAMC ने Joe Biden को लिखा पत्र, PM Modi के साथ स्टेट डिनर रद्द करने की मांग की
Lead Story

इस्लामिक संगठन IAMC ने Joe Biden को लिखा पत्र, PM Modi के साथ स्टेट डिनर रद्द करने की मांग की

स्वदेश डेस्क
|
14 Jun 2023 6:15 PM IST

भारतीय अमेरिकी मुस्लिम काउंसिल एक कट्टरपंथी इस्लामवादी समूह है, इसके तार आतंकी संगठन सिमी से जुड़े हैं

नईदिल्ली/वेबडेसक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका यात्रा पर जा रहे है। इसे लेकर वाशिंगटन में तैयारियां शुरू हो गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस में 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को राजकीय भोज दिया जाएगा।

इसी बीच इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल समेत 17 नागरिक अधिकार संगठनों ने राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है की वे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दिए जाने वाले राजकीय भोज को रद्द कर दे। संगठनों का कहना है कि इस संबंध में व्हाइट हाउस को एक बार फिर पुनर्विचार करना चाहिए। काउन्सिल ने मोदी सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

भारत पर लगाए अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के आरोप -

पत्र में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के आरोप लगाए गए है। उनका कहना है कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध अपराधों की संख्या बढ़ी है। जिसमें मोब लिंचिंग, अभद्र भाषा, हेट क्राइम आदि प्रमुख है। भारत में अलोकतांत्रिक तरीके से मुसलमानों को दबाने, धर्मपरिवर्तन कराने की कोशिशें हो रही है। ऐसे में अमेरिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजकीय मेहमान के तौर पर बुलाना। इस बात की ओर संकेत करता है कि व्हाइट हाउस भारत में जारी अलोकतांत्रिक गतिविधियों का समर्थन करता है। ऐसे में जरुरी है कि अमेरिकी सरकार इस राजकीय भोज के विषय में एक बार फिर पुनर्विचार करें।

इन संगठनों ने लिखा पत्र -

इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में भारतीय अमेरिकी मुस्लिम काउंसिल, हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स, दलित सॉलिडैरिटी इंक, वर्ल्ड विदाउट जेनोसाइड, इंटरनेशनल डिफेंडर्स काउंसिल, इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर पीस एंड जस्टिस, जेनोसाइड वॉच, जुबली कैंपेन, समेत 17 दल शामिल है।

क्या है भारतीय अमेरिकी मुस्लिम काउंसिल -

भारतीय अमेरिकी मुस्लिम काउंसिल एक कट्टरपंथी इस्लामवादी समूह है। इसकी स्थापना जमात-ए-इस्लामी के सदस्य क उबैद और अब्दुल मलिक मुजाहिद ने की है। वर्तमान में रशीद अहमद इसके कार्यकारी निदेशक है। इस संगठन के तार भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया से जुड़े है।

Similar Posts