< Back
Lead Story
IPS प्रवीण वशिष्ठ बनें गृह मंत्रालय में विशेष सचिव, 31 दिसंबर को करेंगे पदभार ग्रहण
Lead Story

IPS Praveen Vashisht: IPS प्रवीण वशिष्ठ बनें गृह मंत्रालय में विशेष सचिव, 31 दिसंबर को करेंगे पदभार ग्रहण

Deeksha Mehra
|
16 Oct 2024 8:41 AM IST

IPS Praveen Vashisht : केंद्र ने आईपीएस प्रवीण वशिष्ठ (IPS Praveen Vashisht) को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति शिवगामी सुंदरी नंदा के 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त होने पर की जाएगी। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 जुलाई 2026 तक या अगले आदेश तक रहेगी।

जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि प्रवीण वशिष्ठ, आईपीएस (बीएच:91) के अतिरिक्त सचिव, गृह मंत्रालय (केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत) के वर्तमान कार्यकाल में कटौती की जाती है। आईपीएस प्रवीण वशिष्ठ को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में नियुक्त किया जाता है।

बता दें साल 1991 बैच के आईपीएस प्रवीण वशिष्ठ मूल रूप से बिहार कैडर से हैं। वह वर्तमान में अतिरिक्त सचिव, गृह मंत्रालय के रूप में सेवाएं दे रहे थे, जहां एक साल की अवधि के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था, जिसकी अवधि 14 जनवरी 2025 तक या अगले आदेश तक थी।

Similar Posts