< Back
Lead Story
IPL का 16वां सीजन शुरू, चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस ने जीता पहला मैच
Lead Story

IPL का 16वां सीजन शुरू, चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस ने जीता पहला मैच

स्वदेश डेस्क
|
31 March 2023 8:05 PM IST

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आज शुक्रवार को अहमदाबाद में शुभारंभ हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस दी।



इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ और मोइन अली क्रीज पर हैं।डेवोन कॉन्वे एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया।

दोनों टीमें -

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।


Similar Posts