< Back
Lead Story
कैबिनेट निर्णय : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में होगा विस्तार, निवेश को मिली मंजूरी
Lead Story

कैबिनेट निर्णय : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में होगा विस्तार, निवेश को मिली मंजूरी

स्वदेश डेस्क
|
19 Jan 2022 4:40 PM IST

नईदिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) में 1500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इरेडा को अक्षय उर्जा क्षेत्र के विकास के लिए गठित किया गया था। इसका उद्देश्य अक्षय उर्जा परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराना है। छह वर्षो में इसकी नेट वर्थ 8,800 करोड़ से बढ़कर 28 हजार करोड़ हो गई है। आरबीआई के नियमों के तहत कोई कंपनी अपनी नेटवर्थ का 20 प्रतिशत ही एक परियोजना को ऋण स्वरूप दे सकती है। ऐसे में सरकार इक्विटी के तौर पर कंपनी में 1500 रुपये निवेश करेगी। इससे कंपनी 12000 करोड़ तक का निवेश करने में सक्षम होगी। इससे साढ़े तीन से चार हजार मेगावाट की अक्षय उर्जा परियोजनाओं का वित्त पोषण संभव होगा।

Similar Posts