< Back
Lead Story
ICC ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू समेत 3 लोगों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी का वारंट
Lead Story

Benjamin Netanyahu: ICC ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू समेत 3 लोगों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी का वारंट

Deepika Pal
|
21 Nov 2024 10:13 PM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से जुड़ी खबर सामने आई है इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के जजों ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

Israel PM : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से जुड़ी खबर सामने आई है इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के जजों ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। इसमें पीएम के अलावा अन्य दो व्यक्तियों के नाम भी शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी का वारंट युद्ध से जुड़ा हुआ है।

इस मामले के तहत दिया आरोप

आपको बताते चलें कि, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर इजरायल के खिलाफ युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया है। इन आरोपों के तहत बेंजामिन नेतन्याहू समेत पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट और हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ को भी इसमें शामिल किया गया है।इस मामले को लेकर इजराइल और हमास दोनों ही अदालत के इन आरोपों का खंडन किया है।

इजराइल ने आरोपों पर दिया बयान

यहां पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के द्वारा लगे सभी आरोपों को लेकर इजरायल बयान दिया है। इस प्रकार के वारंटों का कोई कानूनी आधार नहीं है, जबकि हमास ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. हालांकि हमास ने नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर खुशी जताई है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।


Similar Posts