< Back
Lead Story

Lead Story
Gujarat Borwell News: थम नहीं रहे मामले, 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम, निकलने का प्रयास जारी
|14 Jun 2024 9:53 PM IST
गुजरात के अमरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां 50 फीट गहरे बोरवेल में मासूम बच्ची की गिरने से बड़ा हादसा हो गया।
अहमदाबाद: गुजरात के अमरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां 50 फीट गहरे बोरवेल में मासूम बच्ची की गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जहां घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है जिसके तहत बच्ची को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है।
जानें कैसे हुआ हादसा
यह घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है जिसे लेकर अग्निशमन अधिकारी एचसी गढ़वी ने बताया कि, इस घटना की सूचना मिलने पर हमारी रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हमने कैमरे से देखा कि बोरवेल करीब 45 फीट गहरा है। बच्ची को सांस देने के लिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बच्ची के हाथ और पैर नीचे की ओर फंसे हैं। ऊपर की ओर उसका चेहरा दिख रहा है। बच्ची को को सिर से पकड़ कर ऊपर करने की कोशिशें जारी हैं।'