< Back
Lead Story
होली पर इंडिगो एयरलाइन ने दिया खास ऑफर, 2 हजार से कम में कर सकेंगे हवाई सफर
Lead Story

Indigo Airlines: होली पर इंडिगो एयरलाइन ने दिया खास ऑफर, 2 हजार से कम में कर सकेंगे हवाई सफर

Deepika Pal
|
10 March 2025 9:20 PM IST

भारतीय एयरलाइन इंडिगो यात्रियों को शानदार ट्रैवल का ऑफर दिया है। जहां पर आप ₹1200 तक की कीमत में ही हवाई सफर कर सकेंगे।

IndiGo Airlines Holi offer: होली का त्यौहार आने में जहां कुछ दिन बचे हैं वहीं पर भारतीय एयरलाइन इंडिगो यात्रियों को शानदार ट्रैवल का ऑफर दिया है। जहां पर आप ₹1200 तक की कीमत में ही हवाई सफर कर सकेंगे। इसके अलावा यात्रा पर छूट भी एयरलाइन दे रही हैं। कम कीमत में शानदार और आसान सफर करने के लिए यह मौका खास बताया जा रहा है।

जानिए क्या है एयरलाइन का खास ऑफर

आपको बताते चलें कि, एयरलाइन इंडिगो ने अपनी “होली गेटअवे सेल” शुरू की है, जिसमें ग्राहकों को सभी फ्लाइट बुकिंग के लिए रियायती किराए और ऐड-ऑन की पेशकश की गई हैं। बताया जा रहा हैं कि, इंडिगो एयरलाइन द्वारा आज, 10 मार्च से शुरू हो रही है और 17 मार्च 2025 से 21 सितंबर 2025 तक की यात्रा के लिए 12 मार्च तक जारी रहेगी। यहां पर ऑफर के मुताबिक अगर आप एक जगह के लिए यात्रा करते हैं तो 1,199 रुपए और इंटरनेशनल यात्रा के लिए 4,199 रुपए से शुरू होता है।

इन ऑफर्स में पसंदीदा सीट कर पाएंगे बुक

आपको बताते चलें कि, यह इंडिगो इन ऐड-ऑन पर भी डिस्काउंट दे रहा है. घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय टिकट के लिए प्रीपेड अतिरिक्त सामान 15 किग्रा, 20 किग्रा, 30 किग्रा) पर 20% तक की डिस्काउंट दे रहा है और अपनी मनपसंदीदा सीट सलेक्ट करने पर 35 प्रतिशत की छूट.पहले से बुक किए गए खाने पर 10% की छूट. इमरजेंसी XL सीटों की कीमत घरेलू क्षेत्रों के लिए 599 रुपए और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों के लिए 699 रुपए से शुरू होती है.फास्ट फॉरवर्ड पर 50% तक की छूट.6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर 30% तक की छूट।

वहीं पर समय रहते बुकिंग करने पर आप कम खर्च में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं और इस त्योहारी सीजन को यादगार बना सकते हैं।

Similar Posts