< Back
Lead Story
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, नहीं बदलेगी वार्ता को लेकर नीति
Lead Story

भारत की पाकिस्तान को दो टूक, नहीं बदलेगी वार्ता को लेकर नीति

स्वदेश डेस्क
|
28 April 2022 7:37 PM IST

नईदिल्ली। भारत ने कहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया दोबारा शुरू होने के संबंध में उनकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वार्ता प्रक्रिया शुरु करने के लिए आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल आवश्यक शर्त है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में पूछा गया था कि पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ की सरकार बनने के बाद द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने की क्या संभावना है।प्रवक्ता ने कराची में हुए आत्मघाती बम हमले के संबंध में कहा कि भारत कहीं भी किसी भी तरह के आतंकवादी हमले की निंदा करता है। हमारा मानना है कि सभी देशों को आतंकवाद के बारे में बिना भेदभाव का रवैया अपनाना चाहिए।

बागची ने जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की यात्रा के बारे में पाकिस्तान की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि पड़ोसी देश का इससे कोई सरोकार नहीं है।

Similar Posts