< Back
Lead Story
वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम को मिले 20.36 करोड रुपये, जानिए क्या उस पर भी देना होगा टैक्स?
Lead Story

वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम को मिले 20.36 करोड रुपये, जानिए क्या उस पर भी देना होगा टैक्स?

Jagdeesh Kumar
|
30 Jun 2024 3:25 PM IST

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया।

World Cup Winning Prize: बीते दिन 29 जून शनिवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस के मैदान में इतिहास रच दिया।टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया। 17 साल पहले 2007 में भारत ने टी20 विश्व कप जीता था। इस बार टीम इंडिया को जीताने वाला कोई एक हीरो नहीं रहा बल्कि बल्कि पूरी टीम ने अहम योगदान दिया। यही कारण है कि इतिहास में पहली बार सीरीज में कोई भी मैच हारे बिना किसी टीम ने ट्राफी अपने नाम की है। इस जीत के लिए भारतीय टीम को एक चमचमाता कप और 2.45 मिलियन डॉलर यानी 20.36 करोड रुपये दिए गए। अब सवाल ये है कि क्या इस प्राइस मनी पर भी भारतीय टीम को टैक्स देना होगा?

किसे कितना पैसा मिला?

इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बजट 93.51 करोड़ रुपये (11.25 मिलियन यूएस डॉलर) रखा था। जिसमें विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) मिले हैं। उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर), सेमीफाइनल अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 यूएस डॉलर) मिले। सुपर-8 राउंड से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अमेरिका को 3.17 करोड़ रुपये (3,82,500 अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ा। 9 से 12वें स्थान पर रहने पर 2.05 करोड़ रुपये (247,500 अमेरिकी डॉलर) और 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ (225,000 अमेरिकी डॉलर) रुपये दिए गए।

विश्व कप विनिंग प्राइज मनी पर देना होता है टैक्स?

वहीं, अब सवाल यह है कि इस विश्व कप के विनिंग प्राइज मनी पर टैक्स देना होगा या नहीं? भारत में भारत सरकार से मंजूर पुरस्कारों पर टैक्स नहीं लगता। इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 10 (17A) के तहत कोई नेशनल अवार्ड ,अर्जुन अवार्ड या फिर ऐसे अवार्ड जो भारतीय सरकार से अप्रूव अवार्ड पर टैक्स नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा ओलंपिक खेल विजेताओं, एशियन गेम्स विजेताओं और कॉमनवेल्थ गेम्स विजेताओं की राशि पर भी टैक्स नहीं लगता।

इनके अलावा अन्य सभी प्राइज मनी पर इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 56(2) के तहत टैक्स देना होता है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई सरकार से आईसीसी से मिलने वाले पुरस्कारों को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है।

Similar Posts