< Back
Lead Story
T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 15 साल बाद चैंपियन बनने का मौका
Lead Story

T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 15 साल बाद चैंपियन बनने का मौका

स्वदेश डेस्क
|
12 Sept 2022 7:05 PM IST

नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को मेगा टी 20 इवेंट के लिए कप्तान बनाया गया है, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया गया है।

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों से उबरने के बाद टीम में लौट आए हैं। मोहम्मद शमी स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर दल में शामिल किया गया है। दीपक हुड्डा ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में दो विकेटकीपर-बल्लेबाज, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का कैसे उपयोग किया जाता है। स्पिनर के तौर पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है, जबकि युजवेंद्र चहल उनका साथ देंगे।टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

15 साल से नहीं जीता विश्वकप -

टीम इंडिया ने अपना पहल वर्ल्ड कप वर्ष 2007 में जीता था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बाद 6 बार इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन हुआ लेकिन भारतीय टीम इस ख़िताब को नहीं जीत पाई है। ऐसे में अब रोहित शर्मा के पास बड़ा खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है।

टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी -

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Similar Posts