< Back
Lead Story
बांग्लादेश जाने वाले यात्री दें ध्यान, एयर इंडिया और इंडिगो ने कैंसिल की उड़ानें, नहीं चलेगी ट्रेन भी
Lead Story

बांग्लादेश जाने वाले यात्री दें ध्यान, एयर इंडिया और इंडिगो ने कैंसिल की उड़ानें, नहीं चलेगी ट्रेन भी

Deepika Pal
|
5 Aug 2024 8:24 PM IST

एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश के लिए जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल किया है, एयर इंडिया ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

Flight Cancel: बांग्लादेश में बवाल मच गया है जिसके साथ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहे हैं। बांग्लादेश के खराब हालातों का असर अब अन्य देशों पर भी पड़ने लगा है। अगर इस बवाल के बीच कोई बांग्लादेश जाने की सोच रहा हैं तो उसे विमान सेवाएं देने वाली एयरलाइंस एयर इंडिया और इंडिगो के नोटिस को जानना जरूरी है। एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश के लिए जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल किया है, एयर इंडिया ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

एक्स के जरिए दी जानकारी

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यात्रियों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, बांग्लादेश में उभरती स्थिति के मद्देनजर हमने ढाका आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द किया है, स्थिति पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। ढाका से आने-जाने उन यात्रियों की मदद कर रहे हैं जिनकी फ्लाइट टिकट कन्फर्म थी। इसके अलावा किसी का जाना या आना जरूरी हैं तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

ये हैं जरूरी हेल्पलाइन नंबर

आपको बताते चलें कि, 'रिशेड्यूलिंग और कैन्सलेशन चार्ज में हम एक बार की छूट भी दे रहे हैं. हमारे मेहमानों और चालक दल की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. अधिक जानकारी के लिए, हमें 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क कर सकते हैं.'वहीं इंडिगो ने ढाका के लिए कल (06 अगस्त) की अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।

कई ट्रेनें भी हुई कैंसिल

आपको बताते चलें कि, उड़ानों के अलावा बांग्लादेश से भारत आने और जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जो आने वाले दिन तक के लिए नहीं चलेगी इनमें ये ट्रेनें शामिल है।

ट्रेन नंबर 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-बांग्लादेश, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.


13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-एनएफआर, 21.07.2024 से कैंसिल।

Similar Posts