< Back
Lead Story
भारत को आज मिल सकती कोरोना वैक्सीन, एसईसी की बैठक में होगा निर्णय
Lead Story

भारत को आज मिल सकती कोरोना वैक्सीन, एसईसी की बैठक में होगा निर्णय

स्वदेश डेस्क
|
30 Dec 2020 5:05 PM IST

नईदिल्ली। ब्रिटेन के बाद भारत में भी सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन को आज अप्रूवल मिल सकता है।इस संबंध में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने आज बैठक बुलाई है। वैक्सिन अप्रूवल की नजर से इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है की बैठक के बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने की सिफारिश कर सकती है। हालांकि अंतिम निर्णय ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया का ही होता है।

ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब आज ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी मिल गई है। भारत में ये वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया पूना में तैयार कर रहा है। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने इस खबर को बेहद अच्छा बताया है। ये कंपनी भारत की तीन बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनियों में से एक है।इस कंपनी पहले ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है नए साल की शुरुआत के साथ देश को वैक्सीन मिल सकती है।









Similar Posts