< Back
क्रिकेट
IND vs SA  : दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, 2-0 से सीरीज में बनाई बढ़त
क्रिकेट

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, 2-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

स्वदेश डेस्क
|
21 Jan 2022 3:01 PM IST

ऋषभ और राहुल ने लगाए अर्धशतक

पार्ल। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दाक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान अफ्रीका ने क्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले के 7 विकेट से जीतकर भारत के खिलाफ टीम ने यह कामयाबी हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 287 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मेजबान ने जानेमन मलान के 91 और क्विंटन डिकाक के 78 रन की बदौलत ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत ने अर्ध शतक लगाए। कप्तान राहुल और शिखर धवन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। मार्करम ने धवन को कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। वह केशव महाराज की गेंद पर तेंबा बावुमा को कैच थमा बैठे। कप्तान केएल राहुल ने 55 रन बनाए और मगाला की गेंद पर कैच आउट हो गए। रिषभ पंत ने 85 रन की शानदार पारी खेली और शम्सी ने उनकी पारी का अंत कर दिया। श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। अय्यर 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर पहली पारी में 40 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं आर अश्विन ने नाबाद 25 रन टीम के लिए बनाए।



Similar Posts