< Back
खेल
केन विलियम्सन ने छोड़ी टी-20 सीरीज,टीम सऊदी बने कप्तान, कल से शुरू होगी शृंखला
खेल

केन विलियम्सन ने छोड़ी टी-20 सीरीज,टीम सऊदी बने कप्तान, कल से शुरू होगी शृंखला

स्वदेश डेस्क
|
16 Nov 2021 12:44 PM IST

नईदिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगे। विलियमसन ने 25 नवंबर से कानपुर में शुरू हो रहे टेस्ट श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टी-20 श्रृंखला से हटने का फैसला किया है।न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगे कहा, ''बुधवार,शुक्रवार और रविवार की रात खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों के बाद विलियमसन टेस्ट समूह में शामिल होंगे, जो पहले से ही जयपुर में प्रशिक्षण ले हैं।''एनजेडसी ने आगे कहा,''टिम साउदी बुधवार को शुरुआती मैच के लिए टी20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सेंटनर भी दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।''तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जयपुर (17 नवंबर), रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में खेले जाएंगे।

Related Tags :
Similar Posts