< Back
Lead Story
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत, भारत के सामने बड़ी चुनौती…
Lead Story

Ind vs Nz 2nd Test: पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत, भारत के सामने बड़ी चुनौती…

Swadesh Digital
|
25 Oct 2024 5:13 PM IST

Ind vs Nz 2nd Test: पुणे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं, जिससे उनकी कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है। भारत की टीम इस मैच में भी पिछड़ती नजर आ रही है, आज भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई, जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का प्रदर्शन

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने शानदार 86 रन बनाए, जबकि विल यंग ने 23, डेरिल मिचेल ने 18, डेवोन कॉन्वे ने 17 और रचिन रवींद्र ने 9 रन जोड़े। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक 4 विकेट हासिल किए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला। सुंदर ने पहली पारी में भी 7 विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया था।

भारतीय पारी ने फिर किया निराश

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। शुक्रवार को 16/1 से आगे खेलते हुए टीम ने आखिरी 9 विकेट 140 रन पर गंवा दिए। रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 38 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके, जबकि ग्लेन फिलिप्स को 2 और टिम साउदी को 1 विकेट मिला।

न्यूजीलैंड ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 259 रन बनाए थे। फिलहाल, भारत इस तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है, और तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर वापसी का दबाव होगा।

Similar Posts