< Back
Lead Story
फिर बारिश ने बिगाड़ा खेल, युवा सरफराज और घायल पंत की जोड़ी न्यूजीलैंड पर पड़ी भारी
Lead Story

Ind vs Nz 1st Test: फिर बारिश ने बिगाड़ा खेल, युवा सरफराज और घायल पंत की जोड़ी न्यूजीलैंड पर पड़ी भारी

Jagdeesh Kumar
|
19 Oct 2024 12:51 PM IST

भारतीय टीम का स्कोर चौथे दिन के लंच टाइम तक 3 विकेट पर 344 रन है, जबकि न्यूजीलैंड ने 356 रनों की भारी बढ़त बनाई थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं कराया जा सका। दूसरे दिन भारत की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में वापसी की है। अब चौथे दिन एक बार फिर बारिश आफत बन कर वापस आ गई है। दूसरी पारी में सरफराज खान शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद है। फिलफाल बेंगलुरू खासकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में जोरदार बारिश हो रही है।

न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे है भारत

भारतीय टीम का स्कोर चौथे दिन के लंच टाइम तक 3 विकेट पर 344 रन है, जबकि न्यूजीलैंड ने 356 रनों की भारी बढ़त बनाई थी। जिससे भारत अब मात्र 12 रन पीछे रह गया है और 7 विकेट हाथ में हैं। दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय कप्तान मंशा इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी।

Similar Posts