< Back
अन्य खेल
#Live : IND vs ENG : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पहला विकेट गिरा
अन्य खेल

#Live : IND vs ENG : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पहला विकेट गिरा

स्वदेश डेस्क
|
4 Aug 2021 5:17 PM IST

नॉटिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आज से आगाज हो गया। पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। खबर लिखें जाने तक इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए है। अभी डोम सिब्ली और जैक क्राउले क्रीज पर है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई इंग्लिश टीम को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लग गया। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रोरी बर्न्स को शून्य पर पैवेलियन भेज दिया। उन्हें LBW आउट कर दिया। इसी सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण की शुरुआत हो गई है। गत चैम्पियनशिप की उपविजेता भारतीय टीम इस सीरीज में जीत के साथ दूसरे अभियान की शुरुआत करने उतरी है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन -

रोरी बर्न्स, डोम सिब्ली, जैक क्राउले, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, डैन लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

भारत की प्लेइंग इलेवन -

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Similar Posts