< Back
Lead Story
भारत ने 86 रन से मैच जीतकर 2-0 से सीरीज पर किया कब्‍जा, ये रहे मैच के हीरो...
Lead Story

India vs Bangladesh 2nd T20: भारत ने 86 रन से मैच जीतकर 2-0 से सीरीज पर किया कब्‍जा, ये रहे मैच के हीरो...

Swadesh Digital
|
9 Oct 2024 10:30 PM IST

India vs Bangladesh 2nd T20: भारत ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 86 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। नीतीश रेड्डी ने 34 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी 2 विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट चटकाए।

बांग्लादेश 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 135 रन ही बना सका। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने बनाए, जिन्होंने 41 रन की पारी खेली। परवेज हसन इमोन और मेहदी हसन मिराज ने 16-16 रन बनाए, जबकि लिटन दास ने 14 और नजमुल हुसैन शांतो ने 11 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

भारत की ओर से नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए, वहीं मयंक यादव, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Similar Posts