< Back
Lead Story
Asian Games :  भारत का एक और पदक पक्का, फाइनल में पहुंची महिला क्रिकेट टीम
Lead Story

Asian Games : भारत का एक और पदक पक्का, फाइनल में पहुंची महिला क्रिकेट टीम

स्वदेश डेस्क
|
24 Sept 2023 11:16 AM IST

बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

हांगझू। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है। भारतीय टीम ने आज सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में मात्र 51 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर मैच जीत लिया।

52 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 19 के कुल स्कोर पर मारूफा अख्तर ने स्मृति मंधाना (07) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर 40 के कुल स्कोर पर फाहिमा खातून ने शैफाली वर्मा को बोल्ड कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। शैफाली ने 21 गेंदों पर 17 रन बनाए। इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स (नाबाद 20) और कनिका आहूजा (नाबाद 1) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी।

बांग्लादेश की पारी -

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेशी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा पड़ गया और पूरी टीम केवल 51 रनों पर सिमट गई।बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 12 रन बनाए। बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों ने खाता भी नहीं खोला।भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 4, तितास संधू,अमनजोत कौर,राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य ने 1-1 विकेट लिया।

Similar Posts