< Back
Lead Story
अब घर बैठे कर पाएंगे आप महाकुंभ के दर्शन, आया भारत का पहला भक्ति ओटीटी प्लेटफॉर्म
Lead Story

Mahakumbh Darshan: अब घर बैठे कर पाएंगे आप महाकुंभ के दर्शन, आया भारत का पहला भक्ति ओटीटी प्लेटफॉर्म

Deepika Pal
|
15 Jan 2025 8:09 PM IST

कई लोग इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाते इसके लिए भारत का पहला भक्ति ओटीटी प्लेटफॉर्म Hari Om ऐप चर्चा में आया है जो घर बैठे दर्शन की सुविधा देता हैं।

Mahakumbh 2025: देश के प्रयागराज में महाकुंभ का दौर जहां पर चल रहा है वहीं पर इस धार्मिक आयोजन में हर कोई बढ़ - चढ़कर हिस्सा ले रहे है। यहां पर धार्मिक समागम में शामिल होने के लिए विश्वभर से करोड़ों भक्तों, संतों और तीर्थयात्री पहुंच चुके है तो वहीं महाशिवरात्रि तक और भी लोग जुटेंगे। कई लोग इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाते इसके लिए भारत का पहला भक्ति ओटीटी प्लेटफॉर्म Hari Om ऐप चर्चा में आया है जो घर बैठे दर्शन की सुविधा देता हैं।

कैसा है ये धार्मिक ऐप

आपको बताते चलें कि, हरि ओम एक ऐसा ऐप है जो लोगों को आध्यात्मिक कंटेंट प्रदान करता है। इस ऐप में आपको श्री तिरुपति बालाजी, जय महा लक्ष्मी, माता सरस्वती और जय जगन्नाथ सहित 20 से ज़्यादा शो मिलते है। इसके अलावा इस ऐप पर आप लोगों को वीडियो और ऑडियो भजन, लाइव आरती, प्रसाद बुकिंग सर्विस और पॉडकास्ट प्रदान करता है। बताया जा रहा हैं कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म Hari Om ने Maha Kumbh Mela क खास मौके पर फ्री में सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा कर दी है।

महाशिवरात्रि तक मिलेगा इसका फायदा

आपको बताते चलें कि, हरि ओम ऐप के माध्यम से महाकुंभ की खूबसूरती के दर्शन कर सकते हैं। महाकुंभ अगले महीने 26 फरवरी 2025 तक है, यानी आप अगले महीने की 26 तारीख तक इस ऐप के जरिए महाकुंभ में होने वाले आयोजन का फ्री प्रसारण देख पाएंगे। इस ऐप में फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिल जाएगी।हरि ओम ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.2 रेटिंग मिली हुई है तो वहीं ऐपल एप स्टोर पर इस ऐप को 5 स्टार रेटिंग मिली

हुई है।

Similar Posts