< Back
Lead Story
T20 में भारत ने 297 रन बनाकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, संजू और सूर्या की धमाकेदार पारी ने रचा इतिहास...
Lead Story

IND vs BAN 3rd T20: T20 में भारत ने 297 रन बनाकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, संजू और सूर्या की धमाकेदार पारी ने रचा इतिहास...

Swadesh Digital
|
12 Oct 2024 9:07 PM IST

हैदराबाद। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह भारतीय टीम के साथ ही किसी भी टीम द्वारा टी20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

इससे पहले भारत का टी20 में सर्वोच्च स्कोर 260/5 था, जो उन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उस मैच में रोहित शर्मा की 118 रनों की पारी ने भारतीय टीम को इस रिकॉर्ड तक पहुंचाया था। लेकिन हैदराबाद में खेले गए इस मैच में 300 रन बनाकर भारत ने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है।

इस शानदार प्रदर्शन में मुख्य भूमिका निभाई संजू सैमसन ने, जिन्होंने अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। भारत से संजू सैमसन ने सेंचुरी लगाई, उन्होंने 47 गेंद पर 111 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव 75, हार्दिक पंड्या 47 और रियान पराग 35 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश से तंजिम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए। 3 टी-20 की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।

भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और लगातार रन बनाए। सैमसन के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी तेजी से रन बटोरते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। 297 रनों का यह स्कोर टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

बांग्लादेश की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह बेअसर साबित हुई , और इस विशाल स्कोर का पीछा करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

Similar Posts