< Back
Lead Story
तीसरे टी-20 में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया, 3-0 से सीरीज जीतकर किया क्लीन स्वीप...
Lead Story

Ind vs Ban T20 Series: तीसरे टी-20 में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया, 3-0 से सीरीज जीतकर किया क्लीन स्वीप...

Swadesh Digital
|
12 Oct 2024 10:54 PM IST

Ind vs Ban T20 Series: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने नाम कर लिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए, जो भारतीय टी-20 इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी।

यह भारत की टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। ओवरऑल, रन अंतर के हिसाब से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी टी-20 जीत रही। इससे पहले 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था।

बांग्लादेश की ओर से तौहिद हृदॉय ने 63 और लिटन दास ने 42 रन बनाए। तंजिद हसन तमीम ने 15 और नजमुल हुसैन शांतो ने 14 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 रन से आगे नहीं बढ़ सका। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके, जबकि मयंक यादव ने 2 विकेट लिए। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली।

संजू सैमसन की 111 रनों की शानदार पारी और सूर्यकुमार यादव (75 रन) के धमाकेदार योगदान ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 47 और रियान पराग ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। बांग्लादेश की तरफ से तौहिद हृदॉय ने 68 रन बनाए, जबकि तंजिम हसन साकिब ने 3 विकेट झटके।

भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को पहले मैच में 7 विकेट से और दूसरे मैच में 86 रन से हराया था। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, भारत ने बांग्लादेश को टी-20 के बाद टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से हराया। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में होगा।


Similar Posts