< Back
Lead Story
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हराया, इतिहास में तीसरी बार किया ये कारनामा
Lead Story

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हराया, इतिहास में तीसरी बार किया ये कारनामा

Jagdeesh Kumar
|
6 July 2024 10:13 PM IST

IND vs ZIM: विश्व विजेता भारतीय टीम को जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर करते हुए 13 रन से हरा दिया है। ये इतिहास में तीसरी बार है जब जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को हराया हो। 5 टी20 मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे ने 1- 0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीम के बीच ये मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।

भारत ने टॉस जीता

इस लो स्कोरिंग मुकाबले में पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए। जिसमें सबसे ज्यादा क्लाइव मदांडे ने नाबाद 29 रन बनाए। वहीं, डिओन मायर्स ने 23 रन तो ब्रायन जॉन बेनेट ने भी 15 गेंदों पर 22 रन बनाए। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो वॉशिंगटन सुंदर को 2 सफलता मिली और मुकेश कुमार-आवेश खान के नाम 1-1 विकेट मिला।

भारत का खराब प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के पावरप्ले में ही 4 विकेट विकेट गिर गए थे। कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेलने के बावजूद पूरी टीम 102 रन ही बना सकी। अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने अपना टी20 डेब्यू किया।

Similar Posts