< Back
Lead Story
बारिश में धुला पहले दिन का टेस्ट मैच, टॉस भी नहीं हो सका
Lead Story

IND vs NZ Test 2024: बारिश में धुला पहले दिन का टेस्ट मैच, टॉस भी नहीं हो सका

Jagdeesh Kumar
|
16 Oct 2024 4:14 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन बारिश ने मैच को धुल दिया और टॉस भी नहीं कराया जा सका।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। बुधवार को मैच के पहले ही दिन बारिश ने अपना कहर दिखाया। भारी बारिश के चलते पहले का दिन मैच नहीं हो सका। दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान के बाहर बैठे रहे और मैच को बिना टॉस कराए ही रद्द कर दिया गया। अब कल यानी गुरुवार को सुबह 9.15 में फिर मैच शुरू होगा।

गुरुवार को टॉस के साथ शुरू होगा मैच

मंगलवार से ही बेंगलुरु में बारिश हो रही है। जिसके चलते वहां के सभी स्कूल, कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है। बीसीसीआई ने मैच का अपडेट दिया कि गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन 98 ओवर गेंदबाजी होगी। टॉस पौने नौ बजे होगा, जबकि पहली गेंद नौ बजकर 15 मिनट पर फेंकी जाएगी।

पुणे में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

बताते चलें दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।

ये है दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओरूर्के, अजाज पटेल

Similar Posts