< Back
Lead Story
सबसे तेज 27,000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाल बने विराट कोहली, सचिन सहित इन सभी बल्‍लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा…
Lead Story

Ind vs Ban 2nd Test: सबसे तेज 27,000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाल बने विराट कोहली, सचिन सहित इन सभी बल्‍लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा…

Swadesh Digital
|
30 Sept 2024 4:05 PM IST

Ind vs Ban 2nd Test: कानुपर टेस्‍ट में बांग्‍लादेश के खिलाफ बेटिंग करते हुए भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के कई दिग्‍गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेलते हुए, 35 वर्षीय कोहली सभी प्रारूपों में सबसे तेजी से अपने 27,000 रन पूरे कर लिए हैं।

इससे पहले केवल तीन खिलाड़ी - तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा - सभी क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

तेंदुलकर वर्तमान में 27,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2007 में 623 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। श्रीलंका के संगकारा ने 2015 में अपनी 648वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी 650वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था।

फरवरी 2023 में कोहली 549 पारियों में 25,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे, अक्टूबर 2023 में कोहली 26,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने और अब विराट अपनी 594 इंनिग्‍स में 27000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन

594 innings - विराट कोहली

623 innings – सचिन तेंदुलकर

648 innings – कुमार संगकारा

650 innings – रिकी पोंटिंग



Similar Posts