< Back
Lead Story
भारत में कैसे काम करेगा DeepSeek AI,  जान लीजिए इसके इस्तेमाल का तरीका
Lead Story

DeepseekR1 in India: भारत में कैसे काम करेगा DeepSeek AI, जान लीजिए इसके इस्तेमाल का तरीका

Deepika Pal
|
28 Jan 2025 8:30 PM IST

भारत में जहां हर कोई open AI के चैट जीपीटी का इस्तेमाल तेज था वहीं पर अब DeepSeek AI की एंट्री हुई है जिसे भारत देश में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

DeepSeek AI in India : टेक्नोलॉजी लगातार उन्नत होती जा रही हैं इस बीच ही Chinese-AI स्टार्टअप DeepSeek AI टेक्नोलॉजी ने तहलका मचाया है। भारत में जहां हर कोई open AI के चैट जीपीटी का इस्तेमाल तेज था वहीं पर अब DeepSeek AI की एंट्री हुई है जिसे भारत देश में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

टेक पसंद करने वालों के बीच छाया

आपको बताते चलें कि, DeepSeek AI की कटिंग-एज कैपिबिलिटी और ओपन सोर्स नेचर ने इसको टेक रिसर्चर और टेक पसंद करने वाले के बीच छाया है। बताया जाता है कि, भारत में अभी यूजर्स इसको पूरी तरह से यूटिलाइज करने नहीं पाए हैं।

कैसे करें DeepSeek का इस्तेमाल

आपको बताते चलें कि, चैट जीपीटी की तरह DeepSeek का इस्तेमाल कर सकते हैं। DeepSeek मोबाइल ऐप को Google Play Store या Apple App Store दोनों जगहों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा AI चैटबॉट को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने आपको ऐप पर रजिस्टर करना होगा। यूजर्स अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद यूजर्स चैटबॉट से इंटरैक्ट करना शुरू कर सकते हैं।

Similar Posts