< Back
Lead Story
बिलासपुर स्कूल में बीयर पार्टी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
Lead Story

CG News: बिलासपुर स्कूल में बीयर पार्टी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

Deeksha Mehra
|
25 Sept 2024 3:24 PM IST

छत्तीसगढ़। बिलासपुर के स्कूल में बियर पीने के मामले में हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है। नक्सल प्रभावित 297 स्कूलों में शिक्षकों के बिना पढ़ाई चल रही है। हाईकोर्ट ने इस पर भी नाराजगी जताई है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि ऐसे में बच्चों के भविष्य का क्या होगा। सरकार की तरफ से बताया गया कि इन स्कूलों में अल्टरनेटिव टीचर की व्यवस्था की गई है। डिवीजन बेंच ने टीचर की भर्ती को लेकर एजुकेशन सेक्रेटरी को 5 अक्टूबर तक शपथ पत्र पेश करने के लिए कहा है।

ये है पूरा मामला

बीते दिनों राजनांदगांव में छात्राओं द्वारा स्कूल शिक्षक की मांग करने पर उनको जेल भेजने की धमकी दी गई थी। इस मामले को जनहित याचिका मानकर हाई कोर्ट ने सुनवाई की। मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई।

शिक्षा व्यवस्था का ये हाल है..

इस दौरान सरकार की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में 297 स्कूल शिक्षकविहीन हैं, जहां वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। शासन का जवाब सुनकर हाईकोर्ट ने हैरानी जताई। चीफ जस्टिस सिन्हा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था का ये हाल है तो कैसे काम चलेगा।

अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को

डिवीजन बेंच ने शिक्षा विभाग के सचिव को शपथपत्र के साथ यह बताने के लिए कहा है कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए भर्ती कब तक होगी। इसके लिए चल रही प्रकिया की जानकारी भी मंगाई है। प्रकरण की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी।

Similar Posts