< Back
Lead Story
मुरैना में भारी बारिश से टूटा तालाब, आस पास के गावों में जा घुसा पानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन
Lead Story

Morena News: मुरैना में भारी बारिश से टूटा तालाब, आस पास के गावों में जा घुसा पानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Jagdeesh Kumar
|
13 Aug 2024 12:21 PM IST

पानी तेज बहाव के साथ खेतों में जा घुसा। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील के पास एक 140 साल पुराना तालाब फूट गया। जिससे आसपास के करीब चार गांव में तेज बहाव के साथ पानी घुस गया है। खेतों के अलावा लोगों के घरों में भी पानी घुस रहा है। जिला प्रशासन और जल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। तालाब के पानी को जेसीबी से खुदकर चंबल नहर में डाइवर्ट करने का प्रयत्न किया जा रहा है।

आज भी नही मिलेगी राहत

जानकारी के मुताबिक मुरैना में भारी बारिश के कारण टोंगा तालाब की एक तरफ की पार टूट गई, जिसके कारण पानी तेज बहाव के साथ खेतों में जा घुसा। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आज यानी मंगलवार को भी मौसम विभाग ने मुरैना सहित आठ जिलों में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी अभी भी मुरैना के किसानों की आफत कम नहीं हुई है।

इन गावों में पानी ही पानी

जानकारी के मुताबिक विशेष रूप से 4 गांव जिसमें कुतघान का पुरा, कौरी का पुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर का एरिया और पासौन गांव में ज्यादा तदाद में पानी भर गया। सबलगढ़ विधायक सरला रावत, एसडीएम वीरेंद्र कटारे, सबलगढ़ थाना प्रभारी सोहनपाल तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। खबर लिखने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

Similar Posts