< Back
Lead Story
जल्‍दबाजी में जीत की खुशी मनाना कांग्रेस को पड़ा महंगा, खाली हाथ लौटे रथ और डोल, बीजेपी ने जलेबी दिखाकर चिढ़ाया...
Lead Story

Haryana Election Results 2024: जल्‍दबाजी में जीत की खुशी मनाना कांग्रेस को पड़ा महंगा, खाली हाथ लौटे रथ और डोल, बीजेपी ने जलेबी दिखाकर चिढ़ाया...

Swadesh Digital
|
8 Oct 2024 4:31 PM IST

एग्जिट पोल के नतीजों पर भोरासा कर, हरियाणा में एक दशक बाद भाजपा सरकार को हटाकर सत्ता में वापसी को लेकर कांग्रेस संतुष्‍ट थी, वहीं सुबह के रूझानों में अपनी बढ़त देखकर कांग्रेस पार्टी ने ये तय कर लिया था कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।

अपनी जीत को लेकर कांग्रेस को इतना आत्मविश्वास था कि वह चुनाव के नतीजे आने से पहले ही हरियाणा के कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता रथ और डोल के साथ जीत का जश्‍न मनाने के लिए तैयार थे।

लेकिन जैसे जैसे रूझान आना चालू हुए कांग्रेस की खुशी दुख में बदलती गई। रुझान कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुए क्‍योंकि बीजेपी ने लगभग 50 सीटों पर बढ़त हासिल कर अपनी जीत पक्‍की कर ली।

जीत से पहले ही जीत का जश्‍न मनाना कांग्रेस के लिए महंगा साबित हुआ, अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस को ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस ने रोहतक में विजय जुलूस के लिए घोड़ों के साथ रथ बुलाया था। नतीजे देखने के बाद उन्हें वापस भेजना पड़ा...

बीजेपी ने जलाबी दिखाकर छिड़का जले पर नमक

हरियाणा चुनाव में जलेबी चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है। राहुल गांधी ने गोहाना में मातूराम की जलेबी चखा और इसी जलेबी पर उनका बयान भी सामने आया. राहुल गांधी के ‘जलेबी फैक्ट्री ‘ वाले बयान पर पूरे चुनाव पर खूब सियासत हुई और सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी बनाया गया. अब जब रिजल्ट सामने आ रहा है तब फिर से जीत के जश्न में जलेबी की एंट्री हुई है।

कांग्रेस की हार पर बीजेपी कार्यकर्ता जलेबी बनाने और खाते दिखाई दे रहे हैं।


Similar Posts