< Back
Lead Story
हरियाणा में एक दम से वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए, चुनावी नतीजों के बीच मिस न करें ये फनी मीम्‍स...
Lead Story

Haryana Election Result 2024 Memes: हरियाणा में 'एक दम से वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए', चुनावी नतीजों के बीच मिस न करें ये फनी मीम्‍स...

Swadesh Digital
|
8 Oct 2024 12:57 PM IST

Haryana Election Result 2024 Memes: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए आज सुबह से ही मतगणना शुरू हो गई है- जहां भाजपा तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, तो वहीं एग्जिट पोल के बाद से ही कांग्रेस खुशियां मना रही है।

सुबह-सुबह जब रुझान आने शुरू हुए थे तो कांग्रेस बढ़त बना रही थी और बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया था। लेकिन एकदम से तस्वीर बदली और अब एक दम से बीजेपी कई सीटों पर जीतती हुई दिख रही है।

इन राजनीतिक बदलावों के बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार हो हो रही है, यूजर्स हरियाणा में अचानक बदले रुझानों पर मजाक करते कई मीम्‍स शेयर कर रहे हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

Similar Posts