< Back
Lead Story
हरियाणा में मेडलिस्ट की तरह करेंगे स्वागत - सीएम सैनी ने विनेश फोगाट के लिए किया ऐलान

हरियाणा में मेडलिस्ट की तरह करेंगे स्वागत - सीएम सैनी ने विनेश फोगाट के लिए किया ऐलान

Lead Story

हरियाणा में मेडलिस्ट की तरह करेंगे स्वागत - सीएम सैनी ने विनेश फोगाट के लिए किया ऐलान

Gurjeet Kaur
|
8 Aug 2024 7:37 AM IST

सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट किया, "हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था।

हरियाणा। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास ले लिया है। उनके ऐलान के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने उनके लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने कहा कि, हरियाणा में विनेश का स्वागत मेडलिस्ट की तरह करेंगे। उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट को मिलने वाले सम्मान और ईनाम से भी नवाजा जाएगा।

विनेश फोगाट का वजन तय मानक ने 100 ग्राम ज्यादा था। इस कारण उन्हें कुश्ती का फ़ाइनल मैच खेलने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने 8 अगस्त को कुश्ती से सन्यास ले लिया।

सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट किया, "हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।"

हमें आप पर गर्व है विनेश :

हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा ।हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश !

Similar Posts