< Back
Lead Story
गुरफान खान ने दी थी सलमान और जीशान सिद्दीकी को धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Lead Story

Salman Khan Death Threat: गुरफान खान ने दी थी सलमान और जीशान सिद्दीकी को धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Deeksha Mehra
|
29 Oct 2024 12:42 PM IST

Death Threat to Salman Khan and Zeeshan Siddiqui : दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार 29 अक्टूबर को पुलिस यूपी के नोएडा से 20 वर्षीय युवक गुरफान खान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने शुक्रवार शाम को मुंबई के बांद्रा ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक जीशान सिद्दीकी के जनसंपर्क कार्यालय से संपर्क किया। इस दौरान जीशान सिद्दीकी और सलमान खान दोनों को जान से मारने की धमकी दी।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत को आधार बनाकर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था। इन्वेटिगेशन में कॉल करने वाला शख्स नोएडा का निकला। इसके बाद मुंबई पुलिस ने नोएडा से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया धमकी देने वाले युवक ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की, लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए।

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी दी गई है। सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोली भी चलाई गई थी, जिस संबंध में मुंबई पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जीशान सिद्दीकी ने कहा था कि उनके पिता गरीबों के हक की आवाज उठा रहे थे, यह आवाज दबाने के लिए उनकी हत्या कराई गई।

Similar Posts