< Back
Lead Story
ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे से अलर्ट प्रशासन, अब स्कूलों के लिए जारी हुई गाइडलाइंस
Lead Story

ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे से अलर्ट प्रशासन, अब स्कूलों के लिए जारी हुई गाइडलाइंस

Deepika Pal
|
31 July 2024 8:08 PM IST

हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है जो स्कूलों पर लागू होगी।

School New Guidelines: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे ने जहां पर देश को हिला के रख दिया है वहीं पर शहर में प्रशासन अलर्ट मोड पर चल रहा है। हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है जो स्कूलों पर लागू होगी। बारिश के दौरान बेसमेंट के रखरखाव और बिजली के तारों से सुरक्षा के मध्य नजर इसमें मुख्य बिंदु दिए गए हैं।

30 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट सील

यहां पर अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक , दिल्ली में 30 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया जा चुका है. इसके अलावा एमसीडी ने 200 कोचिंग को अनियमितताओं के चलते नोटिस जारी किया है। बता दें कि, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के तहत तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

जानिए क्या हैं नई गाइडलाइन

आपको बताते चलें कि, दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने स्कूलों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार है...

  • गाइडलाइन के अनुसार बेसमेंट के इस्तेमाल के बारे में मास्टर प्लान 2021 के प्रावधानों का पालन करने के नियम दिए गए हैं।
  • गाइडलाइन में कहा गया है कि,अगर किसी स्कूल में बेसमेंट है तो मास्टर प्लान के मुताबिक ही कार्य करना जरूरी है जो भी एक्टिविटी की इजाजत है।
  • स्कूल बिल्डिंग के सभी गेट एंट्री और एग्जिट के लिए चालू हालत में होने चाहिए किसी अनहोनी से बचा जा सकें।
  • स्कूल के इवेक्युएशन प्लान में बेसमेंट को जाने वाले रास्ते को ठीक तरह से मार्क किया जाना चाहिए।
  • स्कूल के सभी कॉरिडोर और रास्ते बाधा रहित यानी आसानी से खुल सके यह सुनिश्चित किया जाए.
  • बारिश के दौरान स्कूल के कॉरिडोर और सीढ़ियों पर पानी जमा न हो ये नियमित रूप से चेक करना जरूरी है और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.
  • स्कूल के अंदर और स्कूल के आसपास जल भराव ना हो इसके लिए स्कूल स्तर पर सभी प्रयास किए जाएं.
  • बिजली की वायरिंग और फिटिंग आदि को चेक किया जाए और देखा जाए की सभी मानकों का सही से पालन किया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो.
  • स्कूल के पास सभी ज़रूरी फायर सेफ्टी उपचार होने चाहिए.
Similar Posts