< Back
Lead Story
कश्मीर घाटी में आतंकियों के गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला, दो जवान सहित 6 लोग घायल
Lead Story

कश्मीर घाटी में आतंकियों के गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला, दो जवान सहित 6 लोग घायल

Swadesh Digital
|
5 May 2020 5:21 PM IST

श्रीनगर। बड़गाम जिले के पाखरपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवानों के साथ चार स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

बड़गाम की पाखरपोरा मार्केट में आतंकियों ने सीआरपीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों पर ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में जम्मू- कश्मीर पुलिस का एएसआई और सीआरपीएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके अलावा मौके पर मौजूद चार स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों का कहना है कि सीआरपीएफ जवान के घुटने पर चोट आई है। फिलहाल उसकी हालत बेहतर है। उन्होंने कहा कि अन्य घायलों को भी इतनी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखने तक तलाशी अभियान जारी था और किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी।

Similar Posts