< Back
Lead Story
अब चुटकियों में निपटेगा आपका काम, मात्र 11 रुपए के रिचार्ज में पाएं अनलिमिटेड डाटा फ्री
Lead Story

Jio Recharge Plan: अब चुटकियों में निपटेगा आपका काम, मात्र 11 रुपए के रिचार्ज में पाएं अनलिमिटेड डाटा फ्री

Deepika Pal
|
9 April 2025 7:23 PM IST

हाल ही में रिलायंस जियो ने यूजर्स को खुश कर देने वाला ऑफर दिया है। जिसके जरिए आप अनलिमिटेड डाटा मात्र 11 रुपए में पाएंगे।

Reliance Jio Recharge: रिलायंस जियो कंपनी अपने यूजर्स को समय-समय पर मैंने ऑफर देती रहती है। हाल ही में रिलायंस जियो ने यूजर्स को खुश कर देने वाला ऑफर दिया है। जिसके जरिए आप अनलिमिटेड डाटा मात्र 11 रुपए में पाएंगे। खास बात यह भी है कि यह प्लान कंपनी की ऑफिशियल साइट और कंपनी के माय जियो ऐप पर भी लिस्ट है। चलिए जानते हैं कंपनी के इस ऑफर के बारे में और भी जानकारी...

क्या - क्या मिलेगा jio के इस सस्ते प्लान में

आपको रिलायंस जियो के इस सस्ते प्लान यानी 11 रुपए के प्लान की जानकारी देते चलें तो, प्लान के साथ कंपनी की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा दिया जाता है। इस सस्ते प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो, 11 रुपए वाले इस प्लान की वैलिडिटी केवल 1 घंटे की है, इसका मतलब यह है कि अगर आपको बहुत ही जरूरी अगर कुछ काम है जिसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत है तो ये सस्ता प्लान आपके काम निपटा देगा।

यह बात याद रखना जरूरी

आपको जानकारी में बताते चलें कि, इस प्लान के साथ कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। इतना ही नहीं इस प्लान को खरीदने से पहले आपके जियो नंबर पर पहले से एक्टिव प्लान होना चाहिए।10 जीबी डेटा लिमिट पूरी होने के बाद इस प्लान में हाई स्पीड को कम कर 64kbps कर दिया जाएगा।

बता दें कि एयरटेल के पास भी 11 रुपए वाला प्लान है, ये प्लान भी 10 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा और 1 घंटे की वैलिडिटी देता है।

Similar Posts