< Back
Lead Story
Bangladesh Crisis: मेडल की खबर सुनते ही देश भूल गया हिंदूओं पर हो रहा अत्‍याचार, बांग्‍लादेश से आ रहीं ये खबरें दर्दनाक...
Lead Story

Bangladesh Crisis: मेडल की खबर सुनते ही देश भूल गया हिंदूओं पर हो रहा अत्‍याचार, बांग्‍लादेश से आ रहीं ये खबरें दर्दनाक...

Swadesh Digital
|
8 Aug 2024 1:18 PM IST

या फिर यह कह सकते हैं कि एक मेडल की कीमत उन हजारों हिंदूओं की जान से ज्‍यादा है जो इस वक्‍त बांग्‍लादेश में सिर्फ इसलिए मारे जा रहे हैं क्‍योंकि वह हिंदू हैं।

पिछले दो दिनों भारत की बेटी विनेश फोगाट चर्चाओं में हैं और होना भी चाहिए क्‍योंकि वह देश को गोल्‍ड मेडल दिलाने वालीं थीं लेकिन दुर्भाग्‍यपूर्ण जो भी हुआ वह हो गया, लेकिन विनेश की खबरों ने बांग्‍लादेश में हो रहे हिंदू जनसंहार पर ऐसा पर्दा डाला कि बांग्‍लादेशी हिंदू खबरों से ही गायब हो गए।

या फिर यह कह सकते हैं कि एक मेडल की कीमत उन हजारों हिंदूओं की जान से ज्‍यादा है जो इस वक्‍त बांग्‍लादेश में सिर्फ इसलिए मारे जा रहे हैं क्‍योंकि वह हिंदू हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्‍तीफा देने के तुरंत बाद से बांग्‍लादेश में मुस्लिम हिंदूओं को निशाना बना रहे हैं, हिंदू घरों पर निशान बनाए जा रहे हैं ताकि उन्‍हें जलाया जा सके, हिंदू महिलाओं व लड़कियों के रेप किए जा रहे हैं और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है लेकिन हमारे देश का हिंदू सिर्फ इस गम में डूबा है कि विनेश फोगाट एक गोल्‍ड ले आती तो मजा आ जाता।

बांग्‍लादेश में रोते बिलखते हिंदू परिवार भेज रहे वीडियो:

बांग्‍लादेश में एक हताश हिंदू महिला ने मदद की भीख मांगने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड की है, इस्लामवादियों ने उसके घर में तोड़फोड़ की है और धमकी दी है कि अगर वे उसके पति को ढूंढ़ लेते हैं तो उसे मार देंगे।

हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट जा रही है, साथ ही घरों मेंं आग भी लगाई जा रही है।

ये वीडियो, ये खबरें चीख चीख कर यह बता रहे हैं कि बांग्‍लादेशी हिंदू खतरे में है और मारा जा रहा है। अगर कुछ नहीं किया तो वह खबर भी दूर नहीं जब बांग्‍लादेश हिंदू मुक्‍त हो जाएगा।

Similar Posts